भागलपुर, जनवरी 22 -- प्रखंड अंतर्गत मिल्की गांव स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बड़े ही अकीदत और धार्मिक उल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस उर्स में दूरदराज से बड़ी संख्या में जायरीन के पहुंचने की संभावना है। उर्स की शुरुआत तीन फरवरी को सुबह नौ बजे कुरानखानी से होगी, जबकि उसी दिन रात में मिलादुन्नबी का आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध तकरीरकार नाथ खान मुकरीर अपनी प्रभावशाली तकरीर पेश करेंगे। उर्स के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...