गाजीपुर, अगस्त 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत तिरंगा थीम पर ' सलाद सज्जा प्रतियोगिता ' का आयोजन किया गया। प्राचार्य अनीता कुमारी ने प्रतियोगिता में लगे टेबल पर घूमकर निरीक्षण करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इसमें पहले स्थान पर ऋचा और पूजा यादव रही। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज हमारे तिरंगा के बारे में जागरूकता का प्रचार प्रसार और आजादी के मूल्य को समझना है। तिरंगा थीम पर आधारित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. शंभू शरण प्रसाद, डा. शैलेन्द्र यादव, डा. संगीता रही। जिन्होंने छात्राओं के रचनात्कता की सरहना करते हुए शुभकामनाएं दी। इसमें पहले स्थान पर ऋचा और पूजा यादव, दूसर...