कानपुर, नवम्बर 23 -- सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर स्थित एक ढाबे में शनिवार रात खाना खाने आए तीन युवकों से मामूली बात पर कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। किसान नगर नेशनल हाईवे के पास शिवा ढाबा में पलरा गांव निवासी अरुण यादव, राहुल व एक साथी के साथ खाना खाने गए थे। आरोप है कि सलाद मांगने पर ढाबा कर्मचारी अंकित से विवाद हो गया। इस पर कर्मचारी सत्यम, लवलेश ने मारपीट कर दी। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि सत्यम और लवलेश के का शांतिभंग में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...