पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- गंगोलीहाट। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सलाड में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को विद्यालय में 12 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पूरन पंत,एसएमसी अध्यक्ष जीवन सिंह,सुशीला पांडेय सहित शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे। नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान 10 छात्रों ने विद्यालय में प्रवेश लिया। शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया। यहां पर एसएमसी अध्यक्ष तारा देवी,सचिव ममता गंगोला,मदन मोहन उप्रेती व अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...