उरई, जनवरी 15 -- कोटरा। जागेश्वर धाम स्थित सलाघाट पर पिछले दिनों हुई घटनाओं को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने त्योहार पर खासी एहितयात बरती। खासकर मकर संक्रांति के मौके पर नदी में डुबकी लगाना पूर्णतया वर्जित रहा। जिन श्रद्धालुओं ने घाटों के आसपास जाने का प्रयास किया, उन्हें पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। सीओ ने भी लोगों को नदी में घुसकर स्नान करने से रोका। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ ही दूरदराज से पहुंचे भक्तों में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...