बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती/मुंडेरवा, हिन्दुस्तान टीम। मुंडेरवा पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर खेत में फेंकने के आरोपी पति को मंगलवार को सलाखों के पीछे भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दशरथ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर टीम ने हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली है। इसी थानाक्षेत्र के तुरकौलिया बरगाह ग्रामसभा के हुसेमऊ पुरवा में धान के खेत में क्षत-विक्षत मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सोमवार को ही सुलझा ली थी, जब शव की शिनाख्त इसी गांव की रहने वाली युवती रोली ने अपनी मां राधिका (42) के रूप में की। हत्या का आरोप अपने पिता दशरथ शर्मा पर लगाया था। पुलिस को दी तहरीर में बेटी ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी हैं और अक्सर मां की पिटाई करते थे। मारपीट से आजिज आकर मां घर से चली गई तो उसे गांव में ही...