मधुबनी, नवम्बर 8 -- मधुबनी, निज संवाददाता। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की एचएम एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डा. मीनाक्षी कुमारी ने की। इस दौरान बच्चों को मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए रोल प्ले का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल शिक्षक तरुण कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बिल्कुल जीवंत और प्रभावी प्रस्तुति दी। बच्चों ने बूथ की व्यवस्था, पहचान पत्र जांच, ईवीएम संचालन और मतदाता पंक्ति प्रबंधन सहित पूरी प्रक्रिया का वास्तविक स्वरूप प्रस्तुत कर लोगों को मतदान की महत्ता समझाई। रोल प्ले के बाद विद्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। शिक्षकों और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को संदेश दिया कि लोकतंत्र को मज...