गुमला, मार्च 7 -- कामडारा प्रतिनिधि। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में तीन मार्च को कामडारा गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हो गई। मृतका सलमी कंडुलना के पति सुकरा कंडुलना की लिखित शिकायत पर नंदग्राम थाना में ओम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बुधवार देर रात आठ बजे मृतका और नवजात का शव एंबुलेंस से कामडारा थाना क्षेत्र के लतरा झपरा टोली गांव लाया गया। जहां विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। शव पहुंचने के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया और परिजन शोक में डूब गए। लतरा झपरा टोली के यह दंपती पिछले दो वर्षों से नंदग्राम में किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर रहे थे। गर्भवती होने पर सलमी का इलाज ओम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में कराया जा रहा था, जहां डॉक्टरों ने परिजनों की...