नई दिल्ली, अगस्त 11 -- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर-2' सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। टिकटों के लिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग की जा रही है और ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर तुनेजा के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है और दूसरे दिन क्योंकि 15 अगस्त है, तो ऐसे में कमाई का ग्राफ 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है। फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है, और इसी बीच खबर है कि मूवी में लॉर्ड बॉबी कैमियो रोल करते नजर आ सकते हैं।सलमान नहीं बॉबी देओल का होगा कैमियो बीते कुछ वक्त से स्पायवर्स फिल्मों में लगातार नए किरदार जोड़े गए हैं। सलमान खान के बाद पहले ऋतिक रोशन और फिर शाहरुख खान YRF के स्पायवर्स का हिस्सा बने। अब खबर है कि 'वॉर-2' के जरिए मेकर्स बॉबी देओल को स्पायवर्स में जोड...