नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- PAK vs SA Highlights 2nd T20I- पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका तीन मैच की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर की रात लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस एकतरफा मैच में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पाकिस्तान को पहले T20I में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे टी20 को अपने नाम कर उन्होंने हिसाब बराबर किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने इस मैच में खूब कहर बरपाया। पहले साउथ अफ्रीका को उन्होंने 110 रनों पर समेटा, इस दौरान सलमान मिर्जा ने करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 3 विकेट चटकाए, वहीं फहीम अशरफ को 4 सफलताएं मिली। इस छोटे से टारगेट को पाकिस्तान ने सैम अयूब (71*) की आतिशी पारी के दम पर 13.1 ओवर में ही जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें- बाबर ने रचा इतिहास, T20I...