नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बैड्स ऑफ बॉलीवुड से लाइमलाइट में आए रजत बेदी का पुराना इंटरव्यू चर्चा में है। इसमें उन्होंने बताया था कि राधे फिल्म के लिए उनका सिलेक्शन हो गया था। रजत को लगा था कि लंबे समय के गैप के बाद बढ़िया कमबैक मिलेगा। वह सलमान के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन उनका डील-डौल देखकर सलमान ने मूवी से हटा दिया था। सलमान ने वादा किया था कि इससे बेहतर कमबैक देंगे।रोल के लिए एक्साइटेड थे रजत वीडियो Reddit पर शेयर किया गया है। इसमें रजत बोलते हैं, 'राधे में मैंने बिल्कुल ऑफर एक्सेप्ट किया। मुझे मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से फोन आया कि आप सिलेक्ट हो गए हो राधे के लिए। मैं बड़ा खुशी-खुशी उनके राइटर को भी मिला। वो भी बड़े खुश थे। राधे से मुझे लगा था कि बहुत बढ़िया कमबैक वीकल मिल जाएगा।'किया था दूसरी मूवी देने का वादा रजत बोले, 'बहुत ब...