नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आज तक किसी भी फिल्म में जूही चावला के अपोजिट काम नहीं किया है। हालांकि कुछ फिल्मों में दोनों एक साथ कास्ट का हिस्सा जरूर रहे हैं, लेकिन एक दूसरे के अपोजिट कभी नजर नहीं आए। आखिर इसके पीछे क्या वजह रही होगी? सलमान खान ने खुद अपने एक रियलिटी शो में इस सवाल का जवाब दिया था। वो भी तब, जब जूही चावला ने खुद उनसे कभी साथ काम नहीं करने की वजह पूछी। सलमान ने ऐसा एक घटना में जूही के साथ एक बात को लेकर हुई नाराजगी के चलते किया था।सलमान ने क्यों नहीं किया जूही के साथ काम? सलमान खान जब रियलिटी टीवी शो 'दस का दम' होस्ट कर रहे थे, तब जूही चावला उनके शो पर बतौर मेहमान आई थीं। उस वक्त जूही चावला ने सलमान खान से यह सवाल किया था। जूही चावला ने सलमान खान से पूछा, "जब भी मेरी हिस्ट्री को लेकर मेरा को इंटरव...