नई दिल्ली, मार्च 10 -- सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अब एक्टर ने होली के मौके पर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। दबंग खान होली से पहले अपना शानदार गाना ले आए हैं 'बम बम भोले शंभू'। इस गाने का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे ये गाना होली के मौके पर सबसे ज्यादा बजने वाला है। गाने की थीम होली है जिसमें एक्टर अपने स्वैग में नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस गाने में बैकग्राउंड डांसर छोटे -छोटे बच्चे हैं। ये गाना कल रिलीज किया जाएगा। गाने के टीजर की शुरुआत रंगों से होती है। सलमान खान की एंट्री होती है और बच्चे गुलाल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत से पहले एक शानदार रैप सुनाई देती है जिसे Shaikhspeare, Y-Ash और Husxain ने लिखा और परफॉर्म किया है। अब ये होली वाइब्स सॉन्ग फैंस को पस...