नई दिल्ली, फरवरी 25 -- हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम खबरों में बनी हुई है। हाल में फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब फिल्म के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर ये फिल्म 90 के दशक में बनी होती तो सलमान, हर्षवर्धन के किरदार के लिए एकदम सही पसंद होते। डायरेक्टर ने सलमान के लुक्स, मासूमियत और जिस तरह से वो हीरोइन के साथ रोमांस करते हैं उसकी तारीफ की। विनय ने सलमान को उस दौर का सबसे रोमांटिक हीरो बताया। सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स से जब पूछा गया कि अगर यह फिल्म 90 के दशक में बनती तो इसमें कौन लीड हीरो होता, तो उन्होंने कहा, "100% सलमान ही होते! उनकी आंखों में मासूमियत, जिस तरह से वे लड़की को देखते और पकड़ते हैं, उनमें विचारों और भावनाओं की ...