नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को अक्सर एक्टर के साथ देखा गया है। दोनों लंबे समय से साथ हैं लेकिन अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बातचीत नहीं की। वहीं यूलिया न सिर्फ सलमान के बल्कि उनके परिवार की हर पार्टी, फंक्शन का हिस्सा बनते हुए देखी गई हैं। सलमान के भाई-बहन और मां सलमासे खास रिश्ता शेयर शेयर करती हैं। अब यूलिया ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सलमान से मिले सपोर्ट के बारे में बात की। यूलिया ने एक्टर की फिल्म सिकंदर में क्लासिक गाना 'लग जा गले से फिर' अपनी आवाज में गाया है। यूलिया हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा, "इमोशनल सपोर्ट हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है। किसी का हम पर विश्वास करना बहुत मायने रखता है। सलमान वही इंसान थे जिन्होंने मेरी आवाज़ और टैलेंट पर भरोसा किया। जब मुझे खुद पर...