नई दिल्ली, जुलाई 30 -- सलमान खान की फैन फॉलोइंग हर उम्र वर्ग से हैं, इसमें कोई दोराय नहीं। अब उनसे मिलने तीन छोटे फैन्स घर से भाग गए। उन्हें गेमिंग ऐप के जरिये एक शख्स ने बरगलाया और सलमान खान से मिलाने का झांसा दिया। अपने फेवरिट एक्टर से मिलने की हसरत दिल में लेकर तीनों बच्चे दिल्ली से भागकर महाराष्ट्र पहुंच गए। पुलिस की मदद से बच्चों को सुरक्षित वापस लाया गया है।गेमिंग प्लैटफॉर्म पर मिला झांसा पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इन बच्चों की उम्र नौ, 11 और 13 साल थी। तीनों दिल्ली सदर बाजार के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। अचानक से लापता होने पर तलाश की गई। इस काम में दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की भी मदद ली। पुलिस ने बताया कि ये लड़के महाराष्ट्र के जालना शहर के एक शख्स वाहिद से एक गेमिंग प्लैटफॉर्म के जरिये बातचीत कर रहे थे। वाहिद ने इन बच्चो...