नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के मेकर्स इस बार आपके लिए कुछ बिलकुल नया लेकर आ रहे हैं और इसकी झलक 'बिग बॉस 19' के ट्रेलर में साफ नजर आ रही है। इस बार 'बिग बॉस' के घर में जोश और उमंग के साथ-साथ एक नई क्रांति देखने को मिलेगी। जी हां, इस बार 'बिग बॉस' के घर में ड्रामा और लड़ाई झगड़े से हटकर लोकतांत्रिक माहौल नजर आएगा। ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि इस बार 'बिग बॉस' के घर में जो फैसले लिए जाएंगे वो घर के सदस्य लेंगे। ट्रेलर की शुरुआत में सलमान कहते हैं, 'ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 सालों में। इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं, डेमोक्रेसी होने वाला है। मतलब हर छोटा बड़ा फैसला घरवालों के हाथ में होगा। घरवालों जो करना है करो (Do whatever you want), लेकिन अनजाम और आवाम के लिए भी तैयार रहना क्योंकि बिग बॉस में इस बार घरवालों की सर...