नई दिल्ली, मई 23 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उन स्टार्स में से हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सलमान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई है। इस फिल्म से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन सलमान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। इसी बीच अब सलमान खान ने एक्टर सूरज पंचोली के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जो काफी वायरल हो रही है। सलमान ने सूरज संग शेयर की तस्वीर सलमान खान ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें सलमान, एक्टर सूरज पंचोली के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सलमान की फिल्म का गाना 'मैं हू हीरो तेरा' चल रहा है। तस्वीर की बात करें तो इसमें दोनों ही सेम पोज देते हुए यानी टेबल पर हाथ रखकर ...