नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- टीवी और फिल्म एक्टर सतीश शाह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। सतीश शाह के अंतिम दर्शन करने के लिए टीवी और बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। वहीं, सोशल मीडिया पर भी सिलेब्स ने सतीश शाह के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। सलमान खान ने भी अपने को-स्टार के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। उन्होंने सतीश शाह और अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।सलमान ने सतीश शाह के लिए लिखा पोस्ट सलमान खान ने सतीश शाह संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता था.आपने राजाओं की तरह अपना जीवन जिया.आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको मिस करूंगा सतीश जी। इन फिल्मों में साथ किया काम सतीश कौशिक और सलमान खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सतीश शाह सलमान खान के साथ मुझसे शादी करोगी, हर दिल जो प्यार करेगा, जुड़वा, हम आपके हैं कौन और हम साथ-...