नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- सलमान खान ने अक्सर अपने क्लोदिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन को प्रमोट करते हुए देखे गए हैं। एक्टर अक्सर अपने ही ब्रांड की टी-शर्ट में नजर आते। अब इस ब्रांड को 12 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर सलमान और उनके परिवार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में परिवार के सभी सदस्यों को बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट में देखा जा सकता है। बहन अलवीरा पहली बार इस अंदाज में नजर आई। सलमान की दोनों माएं सलमा और हेलेन उनके साथ पोज करती दिखीं। खास बात ये रही कि सेलिब्रेशन में मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह भी नजर आई।खान परिवार दरअसल, सलमान ने बीइंग ह्यूमन के 12 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शेयर तस्वीरों में मलाइका और सीमा भी हैं। सलमान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "12 साल पहले बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग की शुरुआत एक छोटे स...