नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Bollywood Kissa Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जब शराब की लत लग गई थी तब उन्होंने इससे पीछा छुड़ाने का एक कमाल का तरीका सोचा। सलमान खान के करियर का एक दौर था जब वो काफी शराब पीने लगे थे, लेकिन सलमान खान ने किसी तरह का ट्रीटमेंट लेने की बजाए इसे सेल्फ कंट्रोल से छोड़ने का तय किया। सलमान खान ने अपनी हेल्थ को इससे होने वाले नुकसानों को ध्यान में रखते हुए अपनी विल पावर से शराब पर इतना कंट्रोल पा लिया कि उनका मन ही खत्म हो जाए।शराब की लत पर यूं पाया था काबू सलमान खान का जब भी शराब पीने का मन करता तो वह ग्लास में शराब डालते और सामने मेज पर रख दिया करते। वह शराब को सामने ग्लास में रखते लेकिन एक भी सिप नहीं लेते थे। IMDb के मुताबिक सलमान खान वो ग्लास तब तक सामने रखे रहते जब तक उनका मन करना बंद नहीं हो जाता। सलमा...