नई दिल्ली, जून 27 -- सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिटनेस, मजाकिया अंदाज और बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वह 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के पहले एपिसोड में नजर आए, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। इस शो में सलमान के साथ कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा जैसे तमाम कॉमेडियन भी मौजूद थे। सलमान का यह एपिसोड आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग उनके मजेदार किस्सों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी खूब पसंद कर रहे हैं। शो के दौरान सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान की सेहत और फिटनेस के बारे में बात की। सलमान ने बताया कि उनके पापा, सलीम खान, जो अब 89 साल के हैं, आज भी हर सुबह बांद्रा बैंडस्टैंड तक वॉक करने जाते हैं। सलमान ने हंसते हुए कहा, "पापा कहते हैं कि अब ...