नई दिल्ली, जनवरी 11 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जब अपने डॉगी के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं तो सोशल मीडिया पर लोगों ने धड़ाधड़ इस फोटो को रीक्रिएट करना शुरू कर दिया। ये तस्वीरें मिनटों में वायरल हो गईं और महज 2 घंटे में इस पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके थे। इंस्टाग्राम और X पर फॉलोअर्स ने इन तस्वीरों को AI की मदद से रीक्रिएट करके पोस्ट करना शुरू कर दिया और उसके साथ मजेदार कैप्शन लिखने शुरू कर दिए। AI की मदद से फोटो में किसी ने जहां कुत्ते की जगह शेर बिठा दिया तो किसी ने हिरण वाले मीम बनाकर पोस्ट करने शुरू कर दिए।सुख इतना भयानक है तो दुख कैसा होगा? एक यूजर ने सलमान खान के पास बैठे उनके कुत्ते की जगह AI की मदद से शेर बना दिया और लिखा- शेर और टाइगर एक ही फ्रेम में। वहीं दूसरे ने पोस्ट पर लिखा- अगर सुख इतना भयानक है तो दुख कैसा होगा? सल...