नई दिल्ली, मई 27 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने भाई सोहेल खान की फिल्म 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' से उनका एक एक्शन सीन पोस्ट किया है। सलमान खान ने कुएं के भीतर का यह फाइट सीक्वेंस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें सोहेल कई सारे लोगों से अकेले लोहा लेते नजर आ रहे हैं। फिल्म में सोहेल का किरदार एक आतंकवादी का है जो वैजयंती से बदला लेना चाहता है, लेकिन बीच में उसका बेटा अर्जुन खड़ा है जो किसी भी सूरत में अपनी मां को प्रोटेक्ट करना चाहता है।सलमान खान ने पोस्ट किया भाई का सीन सोहेल खान का यह फाइट सीक्वेंस काफी इंटेन्स है क्योंकि इसमें उन्हें बेहिसाब चोटें लगती हैं और बावजूद इसके वह किसी दानव की तरह आसपास खड़े लोगों को जान से मारते चले जाते हैं। 'अर्जुन सन ऑफ वैजयंती' सोहेल खान की तेलुगू डेब्यू फिल्म है जिसका सीन पोस्ट करते हु...