नई दिल्ली, जनवरी 26 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। सलमान खान वीडियो में बिस्तर पर लेटे हुए हैं और अगल-बगल में उनकी भान्जी (आयत शर्मा) और भान्जा (आहिल शर्मा) लेटे हुए हैं। तीनों लोग एक टैब पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का गाना 'मातृभूमि' देख रहे हैं। यह गाना देखते हुए सलमान खान के चेहरे पर मुस्कान है और उनके भान्जे-भान्जी अपने मामू को वीडियो में परफॉर्म करते देख रहे हैं। वीडियो के आखिर में सलमान खान ने हिमेश रेशमिया के लिए एक मैसेज भी दिया है।उतार चढ़ाव रहा है हिमेश-अरिजीत से रिश्ता मालूम हो कि सलमान खान और हिमेश रेशमिया के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। वह एक अवॉर्ड शो के बाद सिंगर अरिजीत सिंह से भी काफी नाराज थे, लेकिन अब दोनों ही आर्टिस्...