नई दिल्ली, अगस्त 8 -- सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता 7 अगस्त को इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें हिम्मत देने पहुंचे सलमान का वीडियो वायरल है। वीडियो में दोनों को इमोशनल देखकर लोगों ने दुख जताया है और सलमान की तारीफ की है। बता दें कि शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली की उम्र 88 साल थी। वह कैंसर से पीड़ित थे।लोगों ने की सलमान की तारीफ शेरा सलमान खान के साथ कई साल से काम कर रहे हैं। गुरुवार को उनके पिता के निधन के बाद सलमान शेरा के घर पहुंचे। सलमान गाड़ी से उतरे तो शेरा ने उन्हें रिसीव किया। सलमान ने शेरा को गले लगाकर सांत्वना दी। इस पर कई लोगों के कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, इस वीडियो का किस-किस को इंतजार था। एक ने लिखा है, बॉडीगार्ड नहीं, भाईजान का भाई। एक ने लिखा है, वाह मैं इस आदमी का रिस्पेक्ट करता हूं। एक कमेंट है, शेरा भाई की फै...