नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- सलमान खान ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि दी है। एक्टर ने मंगलवार के दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दिवंगत एक्टर गोवर्धन असरानी की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए दुख जाहिर किया है और उन्हें 'हंसी का सच्चा महानायक' कहा है।सलमान खान का पोस्ट सलमान खान ने लिखा, "असरानी जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। हंसी के एक सच्चे महानायक थे वे।" वहीं, मनोज बाजपेयी ने भी अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने लिखा, "असरानी सर के निधन से बहुत दुखी हूं। 'दस तोला' में उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी।" इनके अलावा अक्षय कुमार, आमिर खान और अन्य सितारों ने भी असरानी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।तीन बजे हुआ था निधन गोवर्धन असरानी बीमार थे। उन्होंने अपनी पत्नी ...