नई दिल्ली, जून 22 -- कपिल शर्मा के शो के नए सीजन के इंतजार में बैठे लोगों को सलमान खान का सरप्राइज मिल गया है। बीती रात शो का पहला एपिसोड स्ट्रीम किया गया। इस पहले एपिसोड के मेहमान भी इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर सलमान खान थे। इस एपिसोड में खूब सारी मस्ती देखने को मिली। दबंग खान को अपने इससे पहले इतने मजाकिया अवतार में नहीं देखा होगा। इस दौरान सलमान ने छोटे भाई सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह पर तंज कसते हुए बातें कहीं। सलमान खान ने सीमा सजदेह पर कसा तंज दरअसल, सलमान खान बता रहे थे कि उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि एक बार अविनाश गोवारिकर, जो अब एक फेमस फोटोग्राफर हैं, मुंबई में रहने के लिए घर तलाश रहे थे। उन्होंने कुछ दिन गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने की जगह मांगी। इस दौरान वो घर की तलाश क...