नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- पिछले दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ कोरियन हर्ट इमोजी बनाते नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस वीडियो पर ढेरों कमेंट आए और फैंस ने खूब तारीफ की। अब एक ताजा इंटरव्यू में जब सलमान खान फिर एक बार रश्मिका मंदाना के साथ पहुंचे तो उनसे इसे लेकर सवाल पूछ लिया गया। तब सलमान खान ने साफ कहा कि अब वह दोबारा वैसे हर्ट इमोजी नहीं बनाएंगे। दबंग खान ने ऐसा नहीं करने के पीछे की वजह भी साफ कर दी।कोरियन हर्ट इमोजी बनाने से किया इनकार जब रश्मिका मंदाना के साथ बातचीत के दौरान रिपोर्टर ने पूछा कि आपने पहली बार सलमान सर से वो (कोरियन हर्ट इमोजी) भी करवाया, मेरे ख्याल से सलमान सर ने वैसा पहली बार किया। तब सलमान खान ने कहा, "हां, लेकिन मैं अब दोबारा यह नहीं करने वाला...