नई दिल्ली, फरवरी 17 -- फिल्म 'सनम तेरी कसम' की दोबारा रिलीज ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है और यह उम्मीद से दोगुना प्यार हासिल कर रही है। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब एक नई पहचान मिल रही है, जिससे फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है। इस फिल्म को विनय सप्रू और राधिका राव ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की सफलता से दोनों बेहद खुश हैं। हाल में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर्स ने उनकी फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए खुशी जाहिर की। साथ ही बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में सलमान खान ने उन्हें सपोर्ट किया था। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, विनय ने एक खास पल को याद किया जब सलमान खान ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनकी फिल्म करने की हामी भर दी थी। उन्होंने बताया, "हम अपने साथ स्क्रिप्ट और गानों के लेकर चलते थे। एक दिन, हम गैलेक्सी अपार्टमेंट्स पहुंचे और किसी से मिलने गए...