नई दिल्ली, फरवरी 21 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उन स्टार्स में से हैं, जो हमेशा ही अपने एटीट्यूड और स्वैग के लिए जाने जाते हैं। सलमान के लिए उनका परिवार भी उतना ही जरूरी है, जितना उनका काम। एक्टर अपने परिवार को वक्त देने का मौका कभी हाथ से जाने नहीं देते हैं। वो अपनी सगी मां के साथ अपनी सौतेली मां हेलन पर भी खूब प्यार लुटाते हैं। इसी बीच अब सलमान का उनकी दोनों माओं के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी हर तरफ बस तारीफ ही हो रही है।दोनों मांओंपर लुटाया प्यार दरअसल, सलमान खान दुबई में अपने भतीजे अयान अग्निहोत्री के सॉन्ग लॉन्च पर पहुंचे। अयान, सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री के बेटे हैं। इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सलमान की मां सलमा खान (सुशीला चरक) और अपनी सौतेली मां हेलेन भी मौजूद थीं। सलमान जैसे ही इवेंट में पहुंचे उन्होंने अपनी अपनी मां स...