नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद पहली फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। जी हां, उनकी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय' 18 जुलाई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में उनके 'दबंग' के को-एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट की खास बात ये है कि इस पोस्ट में सलमान खान ने अपने अंदाज में सोनाक्षी की फिल्म का प्रमोशन किया है।सलमान ने क्या लिखा? सलमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और एक्स पर फिल्म की टीम और सोनाक्षी को शुभकामनाएं दीं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "सोनाक्षी देवी बनी निकिता रॉय (सोनाक्षी अपनी फिल्म 'निकिता रॉय' में निकिता का किरदार निभा रही हैं)! इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.आप भी जाकर देखो, कल रिलीज हो रही है!...