नई दिल्ली, मई 18 -- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ कई हीरोइन ने अपना फिल्मी डेब्यू किया है। कईयों को सलमान के नाम से इंडस्ट्री में पहचान बनाने में मदद मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं जहां दबंग एक्टर कईयों के लिए गॉड फादर बने वहीं एक ऐसी भी हीरोइन है जिसे उन्होंने अपनी ही फिल्म बाहर करवा दिया था। ये किस्सा तो अजीब जरूर है लेकिन सच है। मामला साल 2016 में आई फिल्म सुल्तान से जुड़ा है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने लीड हीरोइन का किरदार निभाया था। वो फिल्म में एक पहलवान के किरदार में थीं। लेकिन अनुष्का के नाम पर विचार करने से पहले ये फिल्म एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के पास गई थी।इस हीरोइन को कर दिया था बाहर सलमान खान की फिल्म सुल्तान के लिए लिए मृणाल ठाकुर के नाम पर विचार किया गया था। एक्ट्रेस, दबंग खान के पनवेल वाले फार्महाउस पर फिल्म से जुड़ी बातचीत...