नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म सिकंदर को ऑडियंस ने पसंद नहीं किया था। फिल्म को आमिर खान की गजनी बनाने वाले ए आर मुरुगदास ने डायरेक्ट की थी। बाद में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर मुरुगदास ने सलमान पर फिल्म सेट पर देरी से आने जैसे कई आरोप लगाए और यही कारण बताया कि सिकंदर वैसी नहीं बन सकी जैसी वो ऑडियंस के लिए बनाना चाहते थे। अब सलमान खान ने अपने ही अंदाज में डायरेक्टर के इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें तगड़ा जवाब दिया है।सलमान ने कसा तंज बिग बॉस 19 के रविवार वीकेंड वार एपिसोड में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता पहुंचे थे। उन्होंने सलमान से उनकी नापसंद फिल्मों के बारे में सवाल किया। एक्टर ने कहा उन्होंने ऐसी कई फिल्में की हैं। उन्होंने नापसंद फिल्मों में निश्चय और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के नाम लिए। सलमान ने आगे बताया कि...