नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस और उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें फिल्में नहीं बनाने तक की सलाह दे डाली है। ऐसे में दबंग खान ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब मिला है। एक्टर ने अपनी वर्कआउट करते हुए की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनकी जबरदस्त बॉडी देखने के बाद फैंस उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। सिकंदर को मिले खराब रिव्यू को दबंग खान ने गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले खुद की फिटनेस पर फिर से काम किया है। सलमान खान ने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे प्रोत्साहित करने के लिए आपका शुक्रिया'। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद वरुण धवन और राघव जुयाल ने कमेंट बॉक्स मे...