नई दिल्ली, जून 24 -- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि फिटनेस को लेकर भी अकसर चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने सलमान खान के फैंस को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, पिछले दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में आए सलमान खान ने बताया कि बाहर से हेल्दी और फिट दिखने वाले सलमान ब्रेन एन्यूरिज्म,ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया और एवी मालफॉर्मेशन जैसी गंभीर न्यूरो संबंधी बीमारियों से प्रभावित हैं। बता दें कि ब्रेन एन्यूरिज्म एक गंभीर बीमारी है, जो साइलेंट किलर की तरह काम करती है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म, लक्षण, कारण और इलाज।क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म? ब्रेन एन्यूरिज्म तब बनते और बढ़ते लगते हैं जब दिमाग के ब्‍लड वेसेल्‍स में ब्‍लड फ्लो दबाव डालने लगता है। जिसी वजह से ब्‍लड वेसेल्‍स फूलने लगती है और उस...