नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- बॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने ज्यादा उम्र होने के बाद भी अब तक शादी नहीं की है। इसमें सुष्मिता सेन, सलमान खान, अमीषा पटेल जैसे कुछ नाम शामिल हैं। इन एक्टर्स के काफी फैंस हैं, जो समय-समय पर शादी को लेकर सवाल भी करते रहते हैं। हाल ही में अमीषा पटेल ने सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड पर बात की है।क्या बोलीं अमीषा फिल्मीमंत्रा मीडिया से बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा, 'मैंने आसपास हर तरह के रिश्ते देखे हैं। मैं संजू जैसे रिश्ते भी देखे हैं और फिर ऋतिक को भी देखा, जिनका तलाक हो चुका है, लेकिन फिर भी वह सुजैन के साथ को पैरेंटिंग को अच्छी तरह से निभा रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं। ऐसे में मैं उन्हें जज करने वाली कौन होती हूं? सलमान काफी कूल हैं और ईमानदारी से बोलूं तो मैं उन्हें शादी करते हुए नहीं देख...