नई दिल्ली, जुलाई 10 -- सलमान खान और संगीता बिजलानी एक वक्त पर शादी करने वाले थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया। बीते कई साल से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और संगीता उनके घरवालों के भी क्लोज हैं। संगीता बिजलानी के बर्थडे पर सलमान पहुंचे तो उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं। अब एक तस्वीर में सलमान का जेस्चर देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।सलमान की फोटो के चर्चे सलमान खान के करीबी उन्हें दिलदार खान और यारों का यार भी कहते हैं। उनकी ज्यादातर गर्लफ्रेंड्स ब्रेकअप के बाद भी सलमान के टच में हैं। संगीता बिजलानी उनकी सबसे पुरानी गर्लफ्रेंड्स में से हैं। बताया जाता है कि सलमान और उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे फिर शादी नहीं हुई। ये बात अब काफी पुरानी और चर्चित रह चुकी है। रीसेंटली सलमान जब संगीता के बर्थडे पर पहुंचे। वहां उन्होंने संगीता बिजलानी के साथ पोज द...