नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल में फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग कर मुंबई लौटे हैं। एक्टर ने असली लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग का ये शेड्यूल पूरा किया। अब ताजा खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान चोटिल हो गए हैं और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग से पहले एक छोटा ब्रेक लेंगे। दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू होनी थी। इस शेड्यूल में एक्शन सीक्वेंस के साथ कई इमोशनल सीन भी शूट होंगे। लेकिन एक्टर को चोट लगने की वजह से ये शेड्यूल अगले हफ्ते तक टाल दिया गया है।सलमान को लगी चोट पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'सलमान खान और पूरी टीम ने लद्दाख में 10 डिग्री से भी कम तापमान में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग की। दरअसल, एक्टर ने शरीर पर लगीं चोटों से जूझते हुए, कम ऑक्सीजन और खराब मौसम की स्थिति ...