नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Salman Khan suffered from neuralgia disease : बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान ने अपनी रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी कई समस्याओं का सामना बिना डरे साहस के साथ किया है। जिसका जिक्र हाल ही में सलमान खान ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाले शो 'टू मच विद काजोल-ट्विंकल' में भी किया। इस शो में खास मेहमान बनकर पहुंचें सलमान खान ने मस्ती करते हुए फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी रियल लाइफ में साढ़े सात साल तक एक ऐसा दर्द झेला है, जिसे वो अपने सबसे बड़े दुश्मन के लिए भी नहीं चाहते हैं। नाश्ते की टेबल पर उन्हें एक ऑमलेट खाने में लगभग डेढ़ घंटा लग जाता था,क्योंकि वो दर्द की वजह से कुछ भी चबा तक नहीं पाता थे। सलमान खान ने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (Trigeminal Neura...