नई दिल्ली, जून 18 -- कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिर एक बार शुरू होने जा रहा है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया सीजन 21 जून से शुरू होने जा रहा है और पहले ही एपिसोड में मेहमान होंगे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिस पर पब्लिक का रिएक्शन देखने लायक है। जहां कुछ लोग सलमान के आमिर की खिंचाई करने वाले सीक्वेंस को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ थोड़ा डरे हुए हैं क्योंकि सलमान और शाहरुख वाला एक्ट सुनील और कृष्णा पहली बार सलमान खान के सामने करेंगे, जिस पर भाईजान का रिएक्शन देखने लायक होगा।नए प्रोमो वीडियो पर पब्लिक रिएक्शन सलमान खान के लुक अलाइक को शो पर लाया गया जिसे देखकर सलमान खान ने कहा- सिकंदर से कोई फर्क तो नहीं पड़ा ना सर। कई फैंस को सलमान खान का यह रिएक्शन बह...