नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- सलमान खान कल यानी शनिवार को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। दबंग खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए हमेशा से खास होता है। इस मौके पर एक्टर के घर एक प्राइवेट पार्टी होने वाली है जिसमें उनका परिवार और इंडस्ट्री से कुछ खास लोग ही शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा भी फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 दिसंबर को सलमान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ी जानकारी दे सकते हैं। सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर होगा ये खासहिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के 60 वें जन्मदिन पर फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ सकती है। ये अपडेट 27 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच दी जाएगी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जैसे सलमान हर साल अपने जन्मदिन पर परिवार...