नई दिल्ली, मई 10 -- सलमान खान के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक 'बजरंगी भाईजान' है। साल 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई थी। फिल्म में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का किरदार निभाया था। भाईजान के साथ नवाज की जोड़ी हिट थी। अब बजरंगी भाईजान के सीक्वल की खबरों में बीच फैंस के लिए ये जानना जरुरी हो गया है कि क्या नवाजुद्दीन दोबारा सलमान के साथ फिल्म में नजर आएंगे या नहीं। इसका जवाब एक्टर ने खुद ही दे दिया है।बजरंगी भाईजान 2 में काम करने को लेकर नवाज़ुद्दीन हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सीक्वल में अपनी वापसी को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है कि सीक...