नई दिल्ली, जनवरी 28 -- सलमान खान ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के साथ दी हैं। उनकी पहली सफल फिल्म मैंने प्यार किया का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने ही किया था। इसके बाद हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, और प्रेम रतन धन पायो जैसी सुपरहिट फिल्में आईं। अब डायरेक्टर एक बार फिर सलमान के साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस बार भी वह सलमान को प्रेम के रूप में ऑडियंस के सामने पेश करेंगे। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने इस पर बात की। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में डायरेक्टर ने बताया कि सलमान खान के साथ उनका नया प्रोजेक्ट प्रगति पर है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को ऑडियंस तक पहुंचने में अभी समय लगेगा। डायरेक्टर ने कहा कि उनके अगले प्रोजेक्ट में सलमान की उम्र बहुत मायने रखती है। इसी को ध्यान में रखते हुए व...