नई दिल्ली, मई 3 -- बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर के फ्लॉप पर पर की है। एक्टर ने बताया कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलना सलमान की गलती नहीं है। सारी जिम्मेदारियां उनके कंधों पर नहीं रखी जानी चाहिए, फिल्म मेकिंग टीम के हर सदस्य को फिल्म सफल बनाने के लिए योगदान देना चाहिए। नवाज़ुद्दीन ने सलमान के साथ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान दी थी। इसके अलावा दोनों ने किक में भी साथ काम किया है। सलमान खान के कंधो पर सारी जिम्मेदारी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हाल में लल्लनटॉप से हुई बातचीत में कहा कि सलमान खान एक ऐसी शख्सियत हैं जो एक साधारण सी फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर हिट करवा सकते हैं। लेकिन सबकुछ उनके कंधों पर डालना ठीक नहीं है। नवाज़ुद्दीन ने कहा अगर सलमान खान ने फिल्म के लिए हां कह दी है तो ये ड...