नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- सलमान खान की क्लोज फ्रेंड हैं यूलिया वंतूर। दोनों काफी समय से साथ हैं। इतना ही नहीं दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी आती हैं। लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है। दोनों एक-दूसरे के परिवार के भी काफी क्लोज हैं। अब यूलिया ने सलमान के पिता सलीम खान को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सलीम खान के साथ उनका इमोशनल कनेक्शन है।खुशनसीब हूं कि वह मेरी लाइफ का हिस्सा हैं यूलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वह काफी खूबसूरत आत्मा हैं और लीजेंड भी। उनके साथ जितने भी पल मैंने बिताए हैं वो एक लाइफ लेसन रहे हैं मेरे लिए। मैं खुशनसीब हूं कि वह मेरी लाइफ का इतना क्लोज हिस्सा हैं। उनका सपोर्ट मेरे लिए बहुत है खासकर जब मैं अपने परिवार से दूर होती हूं।'हिंदी सिनेमा मेरी लाइफ का अहम हिस्सा यूलिया ने इस दौरान यह भी बताया कि हिंदी ...