नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Bigg Boss 19 Salman Khan: सलमान खान आज यानी 25 अक्टूबर के वीकेंड के वार पर कुछ घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। इन घरवालों में मालती चाहर का नाम भी शामिल है। सलमान खान मालती को घर की लड़ाइयों में बाहर की बातें इस्तेमाल करने और लड़ाई के दौरान पीठ दिखाने को लेकर भड़कते नजर आएंगे। सलमान खान के इस एक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं।सलमान ने लगाई मालती की क्लास वीकेंड के वार प्रोमो के वीडियो में देखने को मिला कि सलमान खान पूछते हैं कि मालती कहां हैं? इसपर मालती कहती हैं, सर यहां पर। फिर सलमान खान कहते हैं- अरे पहचाना ही नहीं आपको क्योंकि आपकी पीठ से ही पहचानते हैं आपको। पंगा तो आप जो ले लेती हैं, वो सही है, लेकिन जैसे ही सामने वाला अटैक करता है, आप बाहर चली जाती हैं। #WeekendKaVaar Promo: Salman Kh...