नई दिल्ली, मार्च 30 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज होने के साथ ही, सोशल मीडिया यूजर्स ने सलमान खान की फिल्म का रिव्यू एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया यूजर्स को सलमान खान की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। फैंस सलमान खान की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देने पहुंचे हैं। लोग फिल्म में सलमान खान की एंट्री पर ताली बजाते नहीं रुक रहे हैं।जनता को कैसी लग रही सलमान खान की फिल्म @Only_4Salman नाम के एक्स यूजर ने थिएटर से वीडियो शेयर की है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- फुल सीटीमार, ताली मार परफॉर्मेंस। फुल पैसा वसूल भाई की एंट्री, जनता पागल हो गई भाई की मूवी देख। वहीं, @akumar92 नाम के यूजर ने लिखा- भाई की इस फिल्म ने उ...