नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- सलमान खान की बहन अर्पिता खान की भगवान में गहरी आस्था है। उन्हें अक्सर मंदिरों में देखा गया है, घर पर गणेश पूजन करती हैं। अब अर्पिता अपने बच्चों के साथ वाराणसी पहुंची हैं। यहां उन्होंने पूरी आस्था और विधि-विधान के साथ भगवान की पूजा की और बच्चों के साथ दशास्वामेध घाट पर गंगा आरती की। अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में गंगा आरती की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस मौके पर उन्होंने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था। उनके साथ बेटे आहिल लाल रंग के कुर्ते में नजर आए।वाराणसी में अर्पिता खान ने की गंगा आरती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्पिता ने गंगा आरती के दौरान खुद को भगवान भक्ति में डूबा हुआ पाया और दोबारा वाराणसी आने का फैसला किया है। ये पल उनके लिए बेहद खास था। उन्होंने गंगा आरती के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।आज भी...