नई दिल्ली, मई 19 -- सलमान खान की आने वाली फिल्म लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान, कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे। सलमान की ये फिल्म 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' के पहले चैप्टर पर बेस्ड है, जिसका टाइटल "मैंने कभी ऐसी भयंकर लड़ाई नहीं देखी - जून 2020 का गलवान संघर्ष" है। ये किताब मशहूर डिफेंस जर्नलिस्ट शिव अरोर और राहुल सिंह ने लिखी है।कौन कर रहा है डायरेक्ट? फिल्म काे अपूर्वा लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं सुरेश नायर, चिंतन गांधी और चिंतन शाह मिलकर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान को इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दिया था।कौन हैं कर्नल बाबू? कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू, जो 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर ...